बांका, जनवरी 17 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के तेलिया पहाड़ पंचायत अंतर्गत नौगांय गांव के शोभनीपोखर टोला में शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे विषैले सर्प के दंश से एक दुधारू भैंस की मौत हो गई। भैंस नौगांय निवासी बबिता देवी पति रोहित कुमार की थी। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है। पशुपालक बबिता देवी ने बताया कि उन्होंने खुशी प्रिया जीविका महिला ग्राम संगठन के अंतर्गत विष्णु स्वयं सहायता समूह से 40 हजार रुपये का ऋण लेकर तथा अपनी मेहनत-मजदूरी से जुटाए गए 10 हजार रुपये मिलाकर एक माह पूर्व रोजगार के उद्देश्य से उक्त भैंस खरीदी थी। घटना की सूचना भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह को दी गई। इस संबंध में उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से सर्पदंश से पशु मृत्यु पर फिलहाल कोई सहायता निर्धारित नहीं है।

ह...