बिजनौर, अगस्त 31 -- प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एम्बुलेंस सेवा शनिवार को फिर जीवनदायिनी साबित हुई। सरकारी एम्बुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) ने अपनी सूझबूझ से सांप के काटने से पीड़ित महिला के जीवन की रक्षा करने में अहम भूमिका अदा की। एम्बुलेंस सेवा के कार्यक्रम प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे ब्लॉक बुढ़नपुर के सीएचसी स्योहारा से रेफर मरीज सोनम देवी(28वर्ष) पत्नी रूपेंद्र कुमार की सांप के काटने से हालत खराब होने की सूचना मिली , सूचना मिलते ही 2 मिनट के रिकॉर्ड समय में एम्बुलेंस मरीज के पास पहुंची। ईएमटी ने अपनी तत्परता दिखाते हुये, मरीज सोनम को एम्बुलेंस में शिफ्ट किया और जिला चिकित्सालय बिजनौर की ओर निकले। ईएमटी मनोज ने रास्ते में ही टेलीफोन कॉल के माध्यम से, ईआरसीपी टीम (लखनऊ) की मदद से प्राथमिक...