मधुबनी, नवम्बर 3 -- झंझारपुर। थाना क्षेत्र के गोधनपुर गांव में सोमवार को सर्प दंश से एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृत बालक की पहचान गोधनपुर गांव के वार्ड नंबर - 10 निवासी टुन्नी लाल मुखिया के पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत बालक अपने घर में ही सर्प दंश का शिकार हो गया। घर के छज्जा पर रखे सामान को उतारने के लिए हाथ बढ़ाया, तभी छज्जा पर अंधेरे में बैठा विषैले सांप ने काट लिया। आनन फानन में परिजन उपचार के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल ले कर पहुंचे, जहां बालक ने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृत बालक की लाश पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है। वह दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...