भागलपुर, जुलाई 7 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जीवन जागृति सोसायटी की ओर से रविवार को सर्पदंश जागरूकता एवं बचाव रथ को सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, आईसीआईसीआई के प्रांतीय निदेशक आशीष सिन्हा, ब्रांच मैनेजर अमृतांशु तिवारी एवं सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान का नेतृत्व सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने किया। रथ भवानीपुर पंचायत, बनिया, बैसी, मदरौनी, शांति विहार, रंगरा, डुमरिया सहित दर्जनों गांवों में पहुंचा और लोगों को सर्पदंश से बचाव के लिए जागरुक किया। मौके पर सौरव सिंह, मनोरथ सिंह, संतोष गुप्ता, दिवाकर सिंह, धर्मेन्द्र, चंदन, मृत्युंजय, अखिलेश आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...