देवघर, अगस्त 27 -- देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थाना क्षेत्र निवासी एक सेना के जवान की तबीयत मंगलवार रात उस वक्त अचानक बिगड़ गई, जब उसे एक सांप ने काट लिया। आनन-फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने तुरंत प्राथमिक उपचार किया। जानकारी के अनुसार जवान रात में घर के बाहर टहल रहा था। उसी दौरान एक विषैले सांप ने डंस लिया। शुरू में कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन थोड़ी ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने समय रहते स्थिति को समझा और तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मरीज की स्थिति को देखते हुए दो घंटे तक अस्पताल परिसर में ही निगरानी में रहने की सलाह दी। खबर लिखे जाने तक जवान की तबीयत में काफी सुधार देखी गयी और डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...