सिमडेगा, मई 29 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित साप्ताहिक बाजार में सर्पदंश की घटना को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। मौके पर एमपीडब्लयू डोन प्रभात ने ग्रामीणों के बीच पंपलेट का वितरण करते हुए सर्पदंश के प्रति जागरुक रहने की अपील की। उन्होंने सर्पदंश की घटना होने पर तत्काल अस्पताल में जाकर इलाज कराने, झाड़फूंक के चक्कर में समय नहीं गंवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जमीन में न सोएं। अगर जमीन में सो रहे हों तो मच्छरदानी को अच्छी तरह से बांधकर एवं बेड के चारो कोने को अच्छी तरह से दबाकर सोएं। ताकि सांप के साथ साथ अन्य चीजों से बचा जा सके।मौके पर उन्होंने ग्रामीणों के बीच पंपलेट का भी वितरण किया। साथ ही मलेरिया एवं डेंगू बीमारी के बारे में भी लोगों को जागरुक किया। मौके पर अन्य कई स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...