संतकबीरनगर, अक्टूबर 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सर्पदंश से होने वाली मौत को कम करने के लिए जिले के 50 डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया गया। विशेषज्ञों ने चिकित्सकों को विस्तार से जानकारी दी। ताकि सर्पदंश से होने वाली मौतों को कम किया जा सके। सर्पदंश से जनहानि एक बड़ी समस्या है। इसे आपदा के दायरे में रखा गया है। जिले में वर्ष 2023-24 में 18 जनहानि, 2024-25 में 21 जनहानि तथा 2025-26 में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। आपदा राहत आयुक्त भानुचंद्र गोस्वामी ने बताया कि संतकबीरनगर की भांति उत्तर प्रदेश के कुल 18 संवेदनशील जिला चिन्हित हैं। जिले में चिकित्सकों के साथ-साथ आशा वर्कर, सीएचओ को क्लीनिकल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा वन विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से तहसील स्तर पर ग्राम प्रधान, लेखपाल, प्राथमिक विद्याल...