भदोही, जनवरी 6 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी में घना कोहरा का सितम तो थोड़ा कम हुआ है। लेकिन कड़ाके की ठंड का प्रकोप बना हुआ है। सोमवार की सुबह कोहरा काफी हल्का था। आसमान में बादल छाने के साथ ही सर्द हवा से लोगों का शरीर कठुआता रहा। दिन में धूप से अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री चढ़ गया लेकिन रात्रि में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिन में हल्का धूप ने थोड़ा राहत जरूरी दी। लेकिन शाम पांच बजते ही अचानक ठंड में वृद्धि हो गई। गलन में इजाफा होते ही लोगों का शरीर ठंड से कठुआने लगा। ठंड से बचाव के लिए लोग अंधेरा होते ही अलाव और रूम हीटर का सहारा लेने लग जा रहे हैं। दस किमी प्रति घंटा की दर से पक्षुआ हवा चल रही है। ठंड के मौसम में थोड़ी सी लापरवाही लाडलों को बीमार कर सकती है। सर्दी के दिनों में मासूमों के खानपान व पहनावे में विशेष सावध...