समस्तीपुर, दिसम्बर 21 -- समस्तीपुर। जिले में पिछले चार दिनों से लगातार कड़ाके की ठंड जारी है। रविवार को बर्फीली हवाओं और गलन भरी ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह ठिठुरा दिया। घने कोहरे के बीच ओस की बूंदें बारिश की तरह गिरती रहीं। छुट्टी के बावजूद लोग अपने अपने घरों में ही दुबके रहे। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। सुबह के समय अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, ताजपुर रोड, सहित प्रमुख चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा। इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए, जो खरपतवार जलाकर अलाव तापते दिखे। शाम होते ही एक बार फिर ठंड और गलन का असर बढ़ गया। मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से 6.4 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान सापेक्ष आर्द्रता सुबह 7 बजे...