भागलपुर, दिसम्बर 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता दो दिन तक शांत रहने के बाद शनिवार को दिन में एक बार फिर सर्द पछुआ हवा चली। तकरीबन 10 से 12 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से चली सर्द पछुआ हवाओं ने शनिवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन बना दिया। अधिकतम तापमान 16 डिग्री से भी नीचे चला गया। इससे पहले 24 दिसंबर को अधिकतम तापमान सीजन में सबसे कम 17 डिग्री सेल्सियस था। हालांकि रात के तापमान में बढ़ोतरी रही, लेकिन इससे कनकनी कम नहीं हुई। वहीं सुबह में हल्का कोहरा छाया रहा तो ओस में भीगी रात ने घर से बाहर निकले लोगों को ठंड से कंपा दिया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो 29 दिसंबर यानी सोमवार तक ऐसे ही कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। शुक्रवार को जहां दिन एवं रात के तापमान का अंतर 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं शनिवार को ये तापांतर घटकर 3.9 ड...