आजमगढ़, दिसम्बर 31 -- आजमगढ़, संवाददाता। सर्दी का सितम बरकरार है, अभी राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। सर्द हवाएं चलने से रात का पारा एक डिग्री और लुढ़क गया। जबकि दिन में बादलों के बीच से निकली धूप ने हल्की गर्माहट दी तो मंगलवार की अपेक्षा बुधवार का दिन का तापमान एक डिग्री बढ़ गया। हाड़ कंपाती गलन से लोग परेशान हैं। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शनिवार के शाम से आसमान पर बादल छा गए थे। जिसके चलते दो दिनों तक सूरज न निकलने से गलन इस कदर बढ़ गयी कि लोग पूरे दिन और रात ठंड से ठिठुरते हुए नजर आए। जिसके चलते पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। इंसान से लेकर पशु-पक्षी ठंड से बेहाल नजर आए। दो दिन बाद मंगलवार की दोपहर को बादलों की ओट से निकली धूप भी सर्द हवाओं के आगे बेदम रही। दिन पर ...