जयपुर, अक्टूबर 11 -- उत्तर भारत से चल रही सर्द हवाओं का असर अब राजस्थान में भी महसूस होने लगा है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की ठंड की शुरुआत हो गई है। अक्टूबर के पहले पखवाड़े में ही कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। आमतौर पर ऐसा मौसम अक्टूबर के तीसरे पखवाड़े में देखने को मिलता है, लेकिन इस बार मौसम ने जल्दी करवट ले ली है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राजस्थान के 15 से ज्यादा शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। सबसे ठंडी रात सीकर में रही, जहां पारा गिरकर 15.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसी तरह झुंझुनूं, चूरू, पिलानी, नागौर, जयपुर, बीकानेर, कोटा और अजमेर में भी हल्की सर्दी दर्ज की गई। दिन में हालांकि मौसम थोड़ा गर्म बना हुआ है। प्रदेश के पश्चिमी इ...