शामली, दिसम्बर 31 -- शीत लहर का प्रकोप लगातार बरकरार है। पिछले दो दिनों से शीत लहर के चलने से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड रहा है। बुधवार को दोपहर दो बजे के करीब सूर्यदेव जरूर दिखे, लेकिन धूप की तपिश न के बराबर रही। लोग ठंड से बचाव को आलाव, रूम हीटर व गर्म कपडों का सहारा लेने को मजबूर है। सर्द हवाओं में लोगों की कंपकंपी बंधी हुई है। पिछले एक सप्ताह से भीषण ठंड का प्रकोप बना हुआ है। बुधवार को दिनभर सूर्यदेव के दर्शन न होने से ठंड और ज्यादा बढ गई है। हालाकि दोपहर दो बजे पांच दिनों के बाद कुछ देर के लिए हल्की धूप निकली, लेकिन धूप की में तपिश न होने से धूप का कोई असर नही हुआ। आसमान में बादल छाये रहने से मौसम का तापमान भी लगातार गिरने लगा रहा है। गत सप्ताह जो तापमान 20 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया जा रहा था, वह गिरकर मंगलवार को 15 डि...