अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम का बदलता मिजाज लोगों की सेहत पर भारी पड़ने लगा है। न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट और सर्द हवाओं के तेज झोंकों ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बीते कुछ दिनों से खांसी, जुकाम के साथ-साथ सिरदर्द और चक्कर आने की शिकायतें तेजी से बढ़ी हैं। सुबह और शाम की ठिठुरन लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर रही है। चिकित्सकों का कहना है कि इस मौसम में विशेष सतर्कता जरूरी है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। शुक्रवार की सुबह हल्की धूप के साथ हुई, लेकिन सर्द हवाओं ने उसकी गर्माहट को बेअसर कर दिया। इसका सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। सर्द हवाओं का जोर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को बढ़ा रहा है। खासकर उच्च रक्तचाप और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए यह मौस...