फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- फतेहपुर,संवाददाता। सर्द हवाएं चलने से बीपी भी ऊपर नीचे होने लगा है। सर्दी के तेवर कड़े होते ही ब्लड प्रेशर के रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। सर्द हवाओं और शीतलहर का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, पहले से बीमार और हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहे मरीजों पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेज तक रोजाना बड़ी संख्या में मरीज बीपी बढ़ने, चक्कर, घबराहट और सीने में जकड़न की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। ऐसे मरीजों की संख्या ओपीडी में दोगुना हो गई है। जिला अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे हथगाम के 62 वर्षीय मोहम्मद सलीम ने बताया कि उन्हें पहले से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है। पिछले दो-तीन दिनों से ठंड बढ़ते ही अचानक बीपी काफी बढ़ गया। सिर में तेज दर्द और चक्कर आने लगे, मजबूरी में अस्पताल आना पड़...