मेरठ, दिसम्बर 20 -- सदर बाजार के ढोलकी मोहल्ले में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए 15 हजार रुपये और तीन मोबाइल फोन चोरी कर लिए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए जांच में जुट गई है। ढोलकी मोहल्ला निवासी अमित वर्मा गुरुवार रात घर में सोए हुए थे। उन्होंने मकान का मुख्य दरवाजा बिना कुंडी लगाए छोड़ दिया था। रात के समय अमित बाथरूम गए थे, जहां उन्होंने अपनी पैंट टांग दी थी। पैंट की जेब में पर्स रखा था, जिसमें 15 हजार रुपये थे। घर में रखे तीन मोबाइल फोन भी वहीं थे। सुबह जब अमित की आंख खुली तो उन्होंने देखा मुख्य दरवाजा खुला हुआ है। पैंट देखी तो पर्स और नकदी के साथ तीनों मोबाइल फोन चोरी हो चुके थे। उन्होंने सदर बाजार थाने को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मुक...