सहारनपुर, जनवरी 14 -- कड़ाके की सर्दी के बीच जिले में कुत्तों और बंदरों के हमलों की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। ठंडे मौसम में ये जानवर अधिक हिंसक हो गए हैं और बड़ों के साथ-साथ बच्चों पर भी हमला कर रहे हैं। जिला अस्पताल में प्रतिदिन कुत्ते और बंदरों के हमलों से घायल 60 से अधिक लोग उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल और सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी-रेबीज वैक्सीन लगवाने वालों में सबसे अधिक संख्या कुत्तों के हमलों में घायल लोगों की है। चिकित्सकों के अनुसार कुत्तों के काटने के मामले बंदरों की तुलना में अधिक सामने आ रहे हैं। सीएचसी और पीएचसी पर भी ऐसे घायलों को नियमित रूप से एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। पशु चिकित्सकों का कहना है कि मौसम में बदलाव और ब्रीडिंग सिस्टम में हुए परिवर्तन के कारण कुत्ते और बंदर आक्रामक व्य...