आगरा, जनवरी 20 -- जनपद में लगातार पड़ रही गलनभरी सर्दी व दोपहर में धूप निकलने के बाद वायरल रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है। जिला अस्पताल में सोमवार को 1590 रोगी उपचार के लिए पहुंचे। इन रोगियों में वायरल बुखार से पीड़ित रोगियों की संख्या 250 तक पहुंच गई है। सांस रोगियों की संख्या में भी अचानक वृद्धि हुई है। जिला अस्पताल में सांस रोग से पीड़ित 179 रोगी उपचार के लिए पहुंचे हैं। पटियाली सीएचसी पर भी सोमवार को रोगियों की संख्या 200 तक पहुंच गई है। सीएमएस डा. संजीव सक्सेना ने बताया कि गलनभरी सर्दी में लापरवाही की वजह से लोग वायरल रोगों की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में उपचार के लिए आए रोगियों में बुखार व सांस रोग के रोगी बढ़े हैं। सोमवार को बुखार से पीड़ित जो 250 रोगी उपचार के लिए आए इनमें 12 वर्ष से कम उम्र के 80 रोगी भी शामिल हैं। स...