दरभंगा, दिसम्बर 21 -- दरभंगा, । कड़ाके की ठंड से जन जीवन पटरी से उतर गया हैं। शनिवार को लगातार दूसरे दिन लोग धूप के लिए तरसते रहे। तापमान में गिरावट ने और भी ज्यादा बेचैनी बढ़ा दी। शाम होते ही शहर की सड़कें सूनी पड़ गईं । बाजार में पूरे दिन सन्नाटा छाया रहा। डीएमसीएच में भी काफी कम संख्या में मरीज पहुंचे। शनिवार को कड़ाके की ठंड के बीच लोगों की नींद खुली। पछुआ हवा ने लोगों की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ा दी। सब्जी बाजारों में जहां रोजाना सुबह खरीदारों की भीड़ लगी रहती थीं, वहां सन्नाटा पसरा रहा। कड़ाके की ठंड ने मेहनतकशों की परेशानी बढ़ा दी। उच्चतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने का निर्देश : जिले में बढ़ती ठंड एवं शीतलहर की गंभीर स्थिति को देखते हुए लोगों के स्वास्थ्य ...