कानपुर, जनवरी 17 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जनपद में धूप निकलने के बाद भी सुबह शाम व रात में हो रही कड़ाके की सर्दी व शीतलहर जानलेवा बनी है। सर्दी लगने व सीने में दर्द से लोग लगातार दम तोड़ रहे हैं। शुक्रवार को अकबरपुर में रहने वाले पचास साल के एक हलवाई की सीने में तेज दर्द से हालत बिगड़ गई। परिजन उनको आनन-फानन में अकबरपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां डॉक्टर ने जांच के बाद उनको मृत घेाषित कर दिया। इनके सहित एक माह में सर्दी लगने व सीने में दर्द से दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। दिन में धूप निकलने के बाद भी कड़ाके की सर्दी व गलन से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। कड़ाके की सर्दी व शीतलहर से हार्ट अटैक के साथ ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़गया है। इतना ही नहीं हार्ट व सांस के मरीजों के साथ रात में खेतों पर काम करने जाने वाले ...