मुंगेर, दिसम्बर 20 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने घने कोहरे और बढ़ी सर्दी को लेकर ट्रेनों का ससमय एवं सुरक्षित परिचालन को लेकर गंभीर है। शुक्रवार को डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने मंडल के अधीन मालदा, भागलपुर, जमालपुर सहित अन्य स्टेशन के ट्रेन संचालकों व कर्मियों को विशेष निर्देश जारी किया है। डीआरएम ने कहा कि सर्दियों की शुरुआत और ऑपरेशनल सेक्शन में घने कोहरे की संभावना को देखते हुए सुरक्षित, संरक्षित और बिना रुकावट ट्रेन आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रोटोकॉल को तेज किया जाय। वहीं विशेष निर्देश देकर कई उपाय किए गए हैं। रात में फुटप्लेट निरीक्षण और निगरानी डीआरएम ने कहा कि कोहरे वाले सेक्शन में नियमित रूप से रात में फुटप्लेट निरीक्षण किए जा रहे हैं, जिसमें मालदा टाउन-जंगीपुर रोड, मालदा टाउन-साहिबग...