आगरा, जनवरी 8 -- जनपद में लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी में लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है। सर्द मौसम में लोग बुखार, सांस व डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में गुरूवार को उपचार कराने के लिए 628 रोगी उपचार कराने पहुंचे। इन रोगियों में 140 रोगी बुखार व 30 रोगी डायरिया से पीड़ित हैं। सीएमएस डा. संजीव सक्सेना ने बताया कि गलनभरी सर्दी में लोग वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में आए बुखार से पीड़ित 140 रोगियों में 12 वर्ष से ऊपर के 80 रोगी और 12 वर्ष से कम उम्र के 60 रोगी हैं। सर्द मौसम अलर्जी व सांस रोग से पीड़ित 110 रोगियों का चिकित्सकों ने उपचार किया है। सांस रोग से पीड़ित रोगियों में 12 वर्ष से अधिक उम्र के 70 और 12 वर्ष से कम उम्र के 40 रोगी हैं। डायरिया से पीड़ित 30 रोगियों का भी चिकित्सकों ने उपचार कर दवाएं...