लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 22 -- लखीमपुर, संवाददाता। शहर के बिलोबी मैदान में नगर पालिका परिषद एवं क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित लखीमपुर खेल महोत्सव सीजन-2 का सातवां दिन खेल भावना, प्रतिस्पर्धा और उत्साह से भरा रहा। सुबह से ही मैदान में खिलाड़ियों की चहल-पहल देखने को मिली। खो-खो, कुश्ती, एथलेटिक्स, फुटबॉल और क्रिकेट जैसी प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न वर्गों में खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपने कौशल, फिटनेस और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों की मौजूदगी से माहौल और भी जीवंत हो गया। आयोजकों द्वारा प्रतियोगिताओं को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया। खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग की कुल 36 टीमों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में गांधी विद्यालय बेलरायां और धर्म सभा इंटर कॉलेज के बी...