पीलीभीत, जनवरी 14 -- पीलीभीत। जिला कृषि रक्षा अधिकारी नरेंद्र पाल ने बताया कि अधिक सर्दी के कारण रबी की फसलों में पाले के कारण नुकसान होने की सम्भावना बनी रहती है। पाले की स्थिति में अपनी फसल में हल्की सिंचाई करें और खेत के आसपास धुआं करके पाले से बचाव कर सकते है। फसल कृषि रक्षा रसायन कार्बण्डाजिम 12 प्रतिशत और मैंकोजेब 63 प्रतिशत का घोल बनाकर छिड़काव करें। इसके अतिरिक्त सरसों, आलू, सब्जियों तथा बागवानी की फसलों में माहू, फल सड़न, तना/जड़ सड़न, आदि कीट/बीमारियों का प्रकोप मौसम में अधिक होता है। इन रोगों से बचाव के लिये अथवा किसी अन्य कारण फसल खराब हो रही हो। किसी घास व कीट के प्रकोप से मिलने वाली उपज कम हो जाती हो। उसके निवारण के लिए कृषि विभाग की संचालित सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली में किसानों की समस्याओं का निस्तारण 48 घंटे में...