धनबाद, जनवरी 25 -- झरिया, वरीय संवाददाता। सर्दी में भी दामोदर नदी के जलस्तर में लगातार गिरावट आ रही है। जिसका असर झरिया क्षेत्र में जलापूर्ति पर पड़ने लगा है। सर्दी में जलस्तर गिरने से लोग चिंतित हो गए हैं। अभी गर्मी बाकी है। गर्मी में और स्थिति बिगड़ने की संभावना है। बताते हैं कि दामोदर नदी जामाडोबा जल संयंत्र के फुटबॉल के समीप नदी का जलस्तर 450 आरएल तक आगया है। जबकि सामान्य जलापूर्ति के लिए 456 आरएल पानी का स्तर होना चाहिए। पानी कम रहने के कारण फुटबॉल जाम हो जा रहे हैं। रॉ वॉटर की सप्लाई को बीच में रोकना पड़ता है। पानी का प्रोडक्शन कम हो पा रहा है। झमाडा प्रबंधन ने इससे निपटने के लिए बांध बनाने की तैयारी की है। ताकि पानी के बहाव को फुटबॉल के समीप लाया जा सके और जलस्तर को सामान्य किया जा सके। बताते चले कि जामाडोबा जल संयंत्र से झरिया ही ...