नई दिल्ली, जनवरी 7 -- सर्दी के मौसम में स्किन से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं, जिसमें खासतौर पर होठों के फटने या सूखने की परेशानी से अधिकतर लोग परेशान रहते हैं। ड्राई लिप्स होने पर ज्यादातर लोग लिप बाम का सहारा लेते हैं लेकिन फिर भी खास राहत नहीं मिल पाती। अगर आप भी ड्राई लिप्स की समस्या से दुखी रहती हैं, तो पुराने जमाने वाले कुछ तरीके अपनाकर उन्हें मुलायम बना सकती हैं। पुराने जमाने में लिप बाम जैसी चीजें नहीं हुआ करती थीं, ऐसे में औरतें कुछ घरेलू तरीकों से ही होठों को सॉफ्ट और खूबसूरत बनाकर रखती थीं। चलिए आपको वही तरीके बताते हैं।क्यों फटते हैं होंठ ठंड के मौसम में सर्द हवा के कारण होठों की ऊपरी परत कमजोर होने लगती है और यही कारण है आपके होंठ ड्राई होने लगते हैं। होंठ फटने पर ये सूखे हुए दिखते हैं और फिर लिपस्टिक लगाने पर खुरदुरापन दि...