फतेहपुर, दिसम्बर 29 -- खागा। बेतहासा सर्दी में गौशालाओं में फैली अव्यवस्थाओं के कारण गौवंश ठिठुर रहे हैं। मवेशियों को भरपेट चारा नहीं मिल रहा है। सर्दी व भरपेट चारा नहीं मिलने से मवेशी बीमार पड़ रहे हैं। लेकिन वहीं जब अधिकारी गौशाला के निरीक्षण को पहुंचते हैं,तो वहां सब कुछ व्यवस्थित व मानक के मुताबिक मिलता है। सोमवार को प्रयागराज मंडल के अपर निदेशक डॉ. अनिल कुमार के निरीक्षण में वृहद गौ आश्रय स्थल खासमऊ में सब कुछ बढियां मिला। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वेदव्रत गंगवार के मुताबिक निरीक्षण के दौरान मौके पर 165 गोवंश संरक्षित पाए गए। गौवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा, पशु आहार एवं हरा चारा उपलब्ध पाया गया। निरीक्षण के समय दो बीमार गौवंशों का उपचार पशु चिकित्साधिकारी विजयीपुर द्वारा किया जा रहा था। अपर निदेशक डॉ. अनिल कुमार ने गौशाल...