लखनऊ, जनवरी 16 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता शीतकालीन अवकाश के शुक्रवार से परिषदीय विद्यालय खुले तो ठण्ड से बचने के लिए छात्र स्कूल ड्रेस के साथ घर की जैकेट भी पहनकर आए। 15 दिन के बाद जब स्कूल खुला तो अधिकांश विद्यालयों में 20 से 30 फीसदी उपस्थित छात्रों की रहीं। हालांकि शिक्षक समय से पंहुचे। विद्यालय का संचालन सुबह 10 से 3 बजे तक किया गया। 12:30 बजे में मेन्यू के अनुसार मिड डे मील मिला तो छात्रों के चेहरों पर भी खुशी दिखी। नरही स्थित प्राथमिक विद्यालय में सिर्फ 20 बच्चे दिन आए तो वहीं समेसी के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्याय में सिर्फ 29 बच्चे, गोसाईगंज के प्राथमिक विद्यालय बक्कास में 42, प्राथमिक विद्यालय दुर्गागंज में 18, अपर प्राइमरी विद्यालय मस्तीपुर में 27, कम्पोजिट विद्यालय जौरिया में सिर्फ 10 बच्चे ही स्कूल पंहुचे। जोन तीन नगर क्षेत...