कानपुर, दिसम्बर 29 -- जिले में हो रही कड़ाके की सर्दी व शीतलहर कहर बरपा रही है। सर्दीजनित बीमारियों की चपेट में आकर बड़ी संख्या में मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। वहीं सर्दी लगने व सीने में दर्द से लोग लगातार दम तोड़ रहे हैं। सोमवार रहनियांपुर अकबरपुर व विकास नगर रसूलाबाद की रहने वाली दो बुजुर्ग महिलाओं की सर्दी लगने से जन चली गई। इनके सहित सर्दी व सीने में दर्द से मरने वालों की संख्या बढ़कर ग्यारह हो गई है। जनपद में सर्द मौसम में हार्टअटैक के साथ ब्रेनस्ट्रोक का भी खतरा बढ़ रहा है। वहीं कड़ाके की सर्दी व शीतलहर स्वांस व हार्ट के मरीजों की सेहत पर भारी पड़ रही है। सर्दी की अनदेखी बुजुर्गों के साथ ही सुबह सैर पर जाने वालों व रात में खेतों पर सिंचाई करने या फिर मवेशियों से फसलों की रखवाली के लिए जाने वाले किसानों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। ...