उन्नाव, दिसम्बर 21 -- उन्नाव। सर्द हवाओं और मौसम के बदलाव के साथ लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी है। रविवार को आयोजित आरोग्य मेल में मरीजों की भीड़ रही। मेले में सबसे ज्यादा मरीज सांस, बुखार और पेट के रोगों से पीड़ित मिले। इसदौरान डाक्टरों ने मरीजों को दवा के साथ मौसम के अनुकूल रहन सहन करने की सलाह दी। जनपद के 48 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर लगे मेले में 1852 मरीजों ने उपचार कराया।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सर्दी बढ़ने के साथ सांस से जुड़ी बीमारियों के 168 और बुखार के 147 मरीज दर्ज किए गए। इसके साथ ही पेट संबंधी रोगों के 180 और चर्म रोगों के 189 मरीज परामर्श के लिए पहुंचे। कोविड हेल्प डेस्क पर 160 मरीजों की जांच की गई, हालांकि जांच के बाद डाक्टरों ने वायरल की पुष्टि की जिससे किसी का एंटीजन टेस्ट नहीं कराना पड़ा। लंबे समय ...