संभल, दिसम्बर 21 -- संभल। जिले में सर्दी अपने पूरे तेवर दिखा रही है। रविवार को दोपहर तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए, घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई। ठंडी हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है और आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। अच्छी खबर यह है कि जिला प्रशासन ने ठंड से राहत के लिए इंतज़ाम तेज कर दिए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं, जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24-48 घंटों में कोहरे की तीव्रता कम होने और धूप निकलने की संभावना है, जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी। सर्दी भले ही सितम ढा रही हो, लेकिन राहत की किरणें नजर आने लगी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...