हाथरस, दिसम्बर 28 -- हाथरस। दिसंबर माह में सर्दी के सितम से आमजन का हाल बेहाल है। वहीं हर रोज कोहरा दस्तक दे रहा है। सर्दी से बचने के लिए आमजन से लेकर बेजुबानों तक को तमाम जतन करने पड़ रहे हैं। रविवार की सुबह से सड़कों पर घना कोहरा छाया। कोहरे के दौरान वाहन लाइट जलाकर गंतव्य की दूरी तय करते हुए नजर आए। सर्दी अधिक होने व रविवार की छुट्टी होने के चलते लोग घरों में कैद रहे। सर्दी से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों व अलाव का सहारा लेना पड़ा। शाम को फिर से कोहरे ने दस्तक दे दी। रविवार को अधिकत्तम बीस व न्यून्नतम सात डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ देखने को मिल रहा है। हर रोज सर्दी के सितम में लगातार ईजाफा हो रहा है। कोहरा छाने के साथ सर्द हवाएं नश्तर की तरह चुभ रही हैं। रविवार की सुबह लोग जा...