कन्नौज, दिसम्बर 12 -- कन्नौज। जिले में मौसम का बदलता मिज़ाज इस समय किसानों के लिए नई चुनौती लेकर आया है। लगातार बढ़ती ठंड, घना कोहरा और वातावरण में नमी के कारण आलू की फसल पर बीमारियों और कीटों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। खेतों में रोगग्रस्त पत्तियां और झुलसे पौधों की संख्या बढ़ने लगी है। जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिख रही हैं। हालांकि कृषि विभाग ने इन हालातों को देखते हुए किसानों के लिए विशेष सलाह जारी की है और बीमारी की शुरुआती पहचान के साथ उसके प्रभावी बचाव के उपाय बताए हैं। बावजूद इसके यदि किसान थोड़ी सी लापरवाही करते हैं तो फसल को भारी नुकसान हो सकता है।जिला कृषि रक्षा अधिकारी संतलाल गुप्ता ने बताया कि इस समय लेट ब्लाइट का प्रकोप सबसे अधिक देखा जा रहा है। नमी और कम तापमान के कारण पत्तियों पर पहले पानी जैसे धब्बे बनते ह...