पीलीभीत, जनवरी 6 -- बीसलपुर। सरकारी अस्पताल में मरीजों का तांता लगा रहा। सर्दी, जुकाम के मरीजों की संख्या में दिनोदिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है। दवा लेने के लिए मरीज पूरे दिन अस्पताल में जुटे रहे। पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों को खासी जुकाम डायरिया जैसी बीमारियों ने जकड़ लिया। गांव से लेकर शहर तक के मरीज अस्पताल में दवा लेने के लिए आ रहे हैं। वहीं उग्र हो चुके कुत्तों के काटने के बाद रैवीज का इंजेक्शन लगवाने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है। अधीक्षक डा. आलम गीर ने बताया कि मौसम का बदलाव होने के कारण बीमारियां बढ़ जाती हैं। सभी का इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...