सहारनपुर, जनवरी 23 -- गुरुवार की देर रात्रि से हो रही बरसात के बाद जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं किसानों ने बरसात को रवि की फसल के लिए रामबाण बताया। शुक्रवार को पूरा दिन बरसात के चलते जहां बाजार से ग्राहक पूरी तरह से गायब रहे, जिसके चलते दुकानदारों को खाली हाथ बैठने पर मजबूर होना पड़ा। किसान जयपाल सिंह, कुंवर पाल सिंह, सतीश वकील, नरेंद्र ,इमरान ,फुरकान, सेठपाल आदि ने बताया कि सर्दी की पहली बरसात रवि की फसल के लिए रामबाण साबित हो रही है, जिसके चलते अब रवि की पैदावार बढ़ेगी वहीं लोगों को मवेशियों के लिए खेतों में चारा काटने की समस्या भी बरसात के चलते उत्पन्न हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...