हमीरपुर, दिसम्बर 22 -- फोटो नंबर 26- सोमवार की सुबह कोहरे के बीच हाईवे पर चलता रहा ट्रैफिक। 27- जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती बाल रोगी। हाईग्रेड फीवर के साथ झटका आने की वजह से मासूम कानपुर रेफर फिलहाल मरीजों की संख्या घटी, लेकिन जो पहुंच रहे हैं उनमें ज्यादातर गंभीर हमीरपुर, संवाददाता। मौसम का असर बच्चों और बूढ़ों की सेहत पर बुरा असर डालने लगा है। बच्चों में सर्दी-जुकाम, हाईग्रेड बुखार के साथ ही निमोनिया के केस मिलने लगे हैं। सोमवार को हाईग्रेड फीवर के साथ ही झटका आने की शिकायत पर चार साल के बच्चे को कानपुर रेफर किया गया है। हालांकि ओपीडी में मरीजों की संख्या कम हुई है, लेकिन जो भी पहुंच रहे हैं, उनमें ज्यादातर गंभीर रूप से बीमार हैं। सोमवार को न्यूनतम तापमान कल के बराबर 8.02 और अधिकतम 17.02 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। लग...