उरई, दिसम्बर 22 -- उरई। दिनों दिन बढ़ रही सर्दी सितम ढा रही है। रात में चल रही सर्द बर्फीली हवाओं से जिला अस्पताल में टूटी खिड़कियों के नीचे लेटे मरीज और तीमारदार पूरी पूरी रात सर्दी से कंपकंपा रहे हैं। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से रात में 8 से 10 डिग्री तापमान के बीच वार्ड में भर्ती मरीजों और तीमारदारों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कोहरे की दस्तक के साथ सर्द बर्फीली हवाएं चलने से सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गलन भरी सर्दी बढ़ने से लोगों की मुसीबत एक बार फिर बढ़ गई हैं। सबसे ज्यादा परेशानी जिला अस्पताल में वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को सर्दी में उठानी पड़ रही है। जिला अस्पताल के ऑर्थो वार्ड में तमाम खिड़कियों के शीशे टूटे पड़े हैं। ऐसे में खुली खिड़कियों से रात में जब तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस होता है तब बर्...