हमीरपुर, दिसम्बर 21 -- हमीरपुर, संवाददाता। सर्दी अब पूरी शबाब पर आ चुकी है। पिछले दो दिनों से धूप नहीं निकली है। आसमान में कोहरा और धुंध की ऐसी परत छाई हुई है कि नेशनल और स्टेट हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। ट्रेनों की आवाजाही पर भी बुरा असर पड़ रहा है। रविवार को साप्ताहिक ट्रेन 14 घंटे और चित्रकूट एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची। सर्दी की चपेट में आकर लोगों की जानें भी जाने लगी हैं। बीती रात पौथिया में लघुशंका करने निकले वृद्ध किसान की सर्दी लगने से मौत हो गई। रात भर किसान घर से दूर नाली किनारे पड़ा रहा। सवेरे उसका शव देख गांव में हड़कंप मच गया। उधर, जिला अस्पताल में सर्दी से बचाव को लेकर मरीजों को बेजान कंबल दिए जा रहे हैं, जिससे मरीज अपने घरों से कंबल और रजाई लेकर पहुंच रहे हैं। अधिकतम तापमान कल के मुकाबले रविवार को ...