लखीमपुरखीरी, जनवरी 10 -- सर्दी को देखते हुए नगर पालिका परिषद में शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू द्वारा सफाई कर्मचारियों को ट्रैकसूट वितरित किए गए। स्वच्छता अभियान में नगर पालिका को प्रदेश में द्वितीय स्थान दिलाने वाले 418 सफाई कर्मचारियों को यह सुविधा प्रदान की गई। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि सभी सफाई कर्मचारी सर्दी, गर्मी और बरसात हर मौसम में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करते हैं। सर्दी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी की अनुमति से त्वरित व्यवस्था कर ट्रैकसूट वितरित किए गए हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभासदों और अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि नगर की स्वच्छता व्यवस्था को बनाए रखने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस मौके पर सभासद मोहित कनौजिया, राजेश वर्मा, धर्मेंद्र ज...