बस्ती, सितम्बर 2 -- बस्ती। उमस भरी धूप और थोड़ी ही देर में बरसात का मौसम लोगों को बीमार बना रहा है। इस समय वॉयरल फीवर, जुकाम, बुखार के साथ काफी संख्या में लोग पीलिया के भी शिकार हो रहे हैं। बुखार होने पर चिकित्सक डेंगू, मलेरिया, टॉयफाइड आदि की जांच भी करा रहे हैं। वॉयरल के काफी मामले बच्चों में देखने को मिल रहे हैं। चिकित्स्कों का कहना है कि ज्यादातर बच्चे विद्यालयों से इंफेक्शन लेकर आ रहे हैं। एक बच्चे से वॉयरल बुखार पूरे घर में फैल रहा है। वॉयरल बुखार टॉयफायड में आगे चलकर परिवर्तित हो सकता है। वॉयरल का असर हफ्ता व 10 दिन तक रह सकता है। बरसात के कारण पानी व मच्छर से होने वाली बीमारियां फैल रही हैं। चिकित्सक लोगों को धूप व बरसात से बचने, बाहर की व खुले में रखी चीजें खाने से बचने की सलाह दे रहे हैं। जिला अस्पताल में सोमवार को 1097 लोगों ने...