रामपुर, जनवरी 23 -- रामपुर। मौसम में बदलाव से सर्दी, खांसी और बुखार के रोगी बढ़ने लगे हैं। सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। चिकित्सकों की मानें तो इन दिनों मौसम में जो परिवर्तन हो रहा है, उससे लोगों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वहीं शुक्रवार को जिला अस्पताल में भी काफी संख्या में मरीज पहुंचे हैं। इनमें अधिकतर मरीजों को बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत आदि की समस्या है। जिला अस्पताल में नेत्र रोग, बाल रोग और सामान्य रोग विभाग में मरीजों की भीड़ लगी है। चिकित्सकों ने मरीजों को परामर्श देते हुए बताया है कि ऐसे मौसम में सर्दी से बचकर रखें। गर्म कपड़े पहनकर रहें और खानपान पर ध्यान दें। उन्होंने सर्दी में बच्चों और बुजुर्गों का ख्याल रखने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...