नई दिल्ली, जनवरी 15 -- अगर आपने भी बचपन में चोरी-चोरी दूध के पतीले से मलाई निकालकर खाई है तो यह मलाई पराठा रेसिपी आपको ना सिर्फ बेहद पसंद आने वाली है बल्कि बीते दिनों की याद भी ताजा कर देगी। मलाई पराठा एक शाही डिश है, जो बच्चों और बड़ों दोनों को हर उम्र में बेहद पसंद होती है। मलाई की मखमली बनावट और पराठे की कुरकुरी परत का कॉम्बो मुंह में जाते ही घुल जाता है। इस पराठे को पसंद करने वाले लोगों के लिए इसका स्वाद किसी भी फाइव-स्टार पकवान से कहीं ऊपर होता है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाया जाता है टेस्टी और क्रिस्पी मलाई पराठा। यह भी पढ़ें- सर्दियों में बनाएं खस्ता बथुए की कचौड़ी, नोट करें हलवाई वाली सीक्रेट रेसिपीमलाई पराठा बनाने के लिए सामग्री -2 कप गेहूं का आटा -1/2 कप गाढ़ी फ्रेश मलाई -2 चम्मच चीनी -1/4 चम्मच इलायची पाउडर -2 च...