बागपत, जनवरी 19 -- बागपत। सर्दियों में ठंड और शीतलहर के कारण आर्थराइटिस और सर्वाइकल जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। बुजुर्गों में खास तौर पर घुटने, कमर दर्द और जोड़ों की सूजन की शिकायत तेजी से बढ़ रही है। इसके साथ ही युवाओं में भी हड्डी और नसों से संबंधित समस्याएं देखने को मिल रही हैं। डॉक्टरों ने सर्दियों में विशेष सावधानी बरतने और जीवनशैली में बदलाव लाने की सलाह दी है, ताकि इन बीमारियों से बचा जा सके और मौजूदा समस्याओं को बिगड़ने से रोका जा सके। बागपत सीएचसी अधीक्षक डा. विभाष राजपूत ने बताया कि सर्दियों में जोड़ों में सूजन बढ़ जाती है, जिससे दर्द असहनीय हो जाता है। आर्थराइटिस के मरीजों में कार्टिलेज धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त हो जाता है, जिसके कारण हड्डियां एक-दूसरे से घिसने लगती हैं। यह प्रक्रिया दर्द और जोड़ों की समस्या को और गंभीर बना देती ...