नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- सर्दियों में स्किन काफी ज्यादा ड्राई हो जाती है। कितना भी मॉइश्चराइजर अप्लाई कर लो लेकिन स्किन की ड्राइनेस और डलनेस खत्म होने का नाम ही नहीं लेती। सर्दियों में डेड स्किन और टैनिंग भी काफी ज्यादा नजर आती है। ऐसे में जरूरी नहीं है कि आप महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स ही यूज करें। घर की दो-चार चीजों से ही आप सॉफ्ट, ग्लोइंग और टैन फ्री स्किन पा सकती हैं। जानी-मानी एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक होममेड बॉडी स्क्रब बनाने की रेसिपी शेयर की है। रोशनी बताती हैं कि इस स्क्रब ने उनकी ड्राई और डल स्किन को सॉफ्ट, ग्लोइंग बनाने में काफी हेल्प की है। आइए देखते हैं कैसे बनता है ये बॉडी स्क्रब।घर पर बनाएं ये कॉफी बॉडी स्क्रब रोशनी चोपड़ा की तरह सॉफ्ट, ग्लोइंग और ब्यूटीफुल स्किन चाहिए तो उनका ये कॉफी बॉडी...