नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- सर्दियां शुरू होते ही व्यक्ति को ठंड लगने के साथ कंपकंपी महसूस होना, एक आम बात है। लेकिन हर किसी के लिए सर्दियां एक जैसी बिल्कुल नहीं होती हैं। कुछ लोगों के लिए ठंड का मौसम बेहद दर्दनाक होता है। आपने अपने आसपास भी कई ऐसे लोगों को यह शिकायत करते हुए देखा होगा कि ठंड में उनकी उंगलियां या पैर पहले सफेद, फिर नीले और बाद में लाल हो जाते हैं। क्या आप जानते हैं इसके पीछे सिर्फ बढ़ती ठंड ही वजह नहीं होती है। कई बार हाथ-पैरों में यह लक्षण रेनॉड्स फेनोमेनन के कारण भी हो सकते हैं। मेदांता हॉस्पिटल्स के ऑर्थोपेडिक सर्जन विवेक दहिया कहते है कि कई मरीज मेरे पास यह सोचकर आते हैं कि उन्हें कम उम्र में ही गठिया हो गया है, क्योंकि ठंड में उनकी उंगलियां अकड़ने के साथ सुन्न हो जाती हैं और जोड़ों में तेज दर्द होता है। लेकिन ठंड में ऐस...