नई दिल्ली, जनवरी 20 -- सर्दियों का मौसम आते ही बालों की समस्याएं बढ़ने लगती हैं। ठंडी और शुष्क हवा, स्कैल्प में नमी की कमी और ब्लड सर्कुलेशन धीमा होने से बाल कमजोर, रूखे और टूटने लगते हैं। ऐसे में मोरिंगा यानी सहजन की पत्तियों से बना हेयर मास्क एक असरदार और नेचुरल उपाय साबित हो सकता है। भारतीय घरों में मोरिंगा का इस्तेमाल सिर्फ सब्जी या सूप तक सीमित नहीं रहा है। पारंपरिक तौर पर इसकी ताजी पत्तियों को पीसकर स्कैल्प पर लगाने की परंपरा रही है, खासतौर पर सर्दियों में, जब बालों की जड़ों को अतिरिक्त पोषण की जरूरत होती है।बालों के लिए फायदेमोरिंगा पत्तियों में आयरन, अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। जब इसे हेयर मास्क के रूप में सीधे स्कैल्प पर लगाया जाता है तो ये पोषक तत्व सीधे बालों की जड़ों तक पहुंचते हैं। सर्दियों में पा...