नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- सर्दियों का मौसम अपने साथ अलग ही चुनौतियां लाता है। ठंड से बुखार, जुकाम-खांसी तो इन दिनों आम होते हैं, साथ ही एक समस्या और भी है जो कई लोगों के लिए बड़ी दर्दनाक होती है। दरअसल जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है, कुछ लोगों के हाथ-पैरों की उंगलियां लाल पड़ने लगती हैं। वो काफी सूज भी जाती हैं और उनमें इस कदर खुजली होती है कि रुकने का नाम नहीं लेती। ये प्रॉब्लम कई लोग हर साल फेस करते हैं, लेकिन समझ नहीं पाते कि इससे डील कैसे करना है। अक्सर गृहणियों के साथ ये समस्या काफी होती है क्योंकि उन्हें ठंडे पानी में काफी काम करना पड़ता है। मेडिकल डायटिशियन लवलीन कौर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसी कंडीशन के बारे में बताया है, आइए जानते विस्तार में जानते हैं।आखिर ठंड में उंगलियां सूज क्यों जाती हैं? सबसे पहला सवाल तो यही है कि आखिर ठंड ...