अलीगढ़, जनवरी 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़-आगरा मंडल में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों व गतिविधियों का क्रास स्थलीय पर्यवेक्षण सोमवार को पूर्ण हो गया। इसके बाद बुधवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष ने दोनों मंडलों की वर्चुअल समीक्षा की। समीक्षा बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, संसाधनों की उपलब्धता और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि दोनों मंडल में एसएन मेडिकल कॉलेज के सहयोग से एक-एक स्थान पर सर्जिकल प्रैक्टिसेज के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित किए जाएं। उन्होंने कहा कि कैंसर की समय पर पहचान, उपचार और रोकथाम सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, इसके लिए स्क्रीनिंग की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की जाए। उन्होंने...