दरभंगा, जून 15 -- दरभंगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में होने वाले नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर सर्जना निखार शिविर का उद्घाटन 16 जून को एमएलएसएम कॉलेज स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा। इस शिविर में छात्राओं व महिलाओं को कौशल विकास एवं स्वरोजगार पूरक विषयों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूजा कश्यप ने दी। कार्यक्रम प्रमुख पूजा पंजियार ने कहा कि सर्जना निखार शिविर निर्धारित समय के भीतर छात्राओं के अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखार कर मंच प्रदान करता है। इस शिविर के माध्यम से अब तक हजारों महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कार्यक्रम सह संयोजक ज्योत्सना ज्योति ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से छात्राओं के लिए यह प्रशिक्षण शिविर काफी म...