नई दिल्ली, जनवरी 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने बुधवार को सर्कल रेट की समीक्षा को लेकर भाजपा सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि संपत्ति मूल्यांकन की समीक्षा के लिए कमेटी को दिल्ली के आरडब्लूए संगठनों और जनता से सुझाव लेकर सर्कल रेट को बढ़ाने या घटाने पर फैसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग जहां मूलभूत सुविधाओं, गलियों, सड़कों की मरम्मत, सफाई व्यवस्था, जलभराव जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, वहीं दिल्ली सरकार सर्कल रेट में बदलाव करके दिल्ली वालों पर बोझ डालना चाह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...